ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : डीडीयू स्टेशन पर आरपीएफ ने छह बाल श्रमिकों को किया रेस्क्यू, दो तस्कर गिरफ्तार

चंदौली। पीडीडीयू स्टेशन पर आरपीएफ ने दो अलग-अलग ट्रेनों में बाल श्रमिकों की तस्करी का प्रयास विफल करते हुए छह नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया और दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुनील कुमार, आरपीएफ टीम और एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (BBA) की परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता के सहयोग से की गई।

 

ट्रेन संख्या 12938 अप गरबा एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर चेकिंग के दौरान तीन नाबालिग बच्चे भयभीत अवस्था में पाए गए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि शिबुधन मुर्मू (24 वर्ष), निवासी अमलादही, जामताड़ा (झारखंड) उन्हें मजदूरी के लिए अहमदाबाद ले जा रहा था। बच्चों की उम्र 12, 15 और 15 वर्ष थी और बताया गया कि उनके परिजनों को पैसे देकर एक साड़ी बनाने वाली कंपनी में काम पर लगाया जाना था। शिबुधन को मौके पर ही हिरासत में लिया गया।

 

वहीं ट्रेन संख्या 12487 अप सीमांचल एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर तीन और नाबालिग बच्चे डरे हुए पाए गए। जांच में पता चला कि आमिर हमजा (30 वर्ष), निवासी दौलतपुर, अररिया (बिहार) उन्हें पोल्ट्री फार्म में काम दिलाने के नाम पर हरियाणा ले जा रहा था। इन बच्चों की उम्र 12, 17 और 17 वर्ष थी।

 

दोनों मामलों में पूछताछ के बाद आरपीएफ ने कार्रवाई को बाल श्रम से जुड़ा मामला मानते हुए AHTU टीम चंदौली को सूचित किया और विधिक कार्रवाई हेतु दोनों आरोपियों को कोतवाली मुगलसराय को सुपुर्द कर दिया, जहां उनके विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस अभियान में महिला आरक्षी संगीता देवी, आरक्षी संजय कुमार मौर्य और बबलू कुमार की भूमिका भी सराहनीय रही।

 

Back to top button
error: Content is protected !!