ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज :  ब्राह्मण बेटियों पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में आईएएस संतोष वर्मा का पुतला दहन, भगवान परशुराम समिति ने जताया आक्रोश

चंदौली। ब्राह्मण बेटियों के प्रति कथित अभद्र टिप्पणी करने वाले आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ क्षेत्र में नाराज़गी गहराती जा रही है। शनिवार को भगवान परशुराम समिति और स्थानीय ब्राह्मण संगठनों ने सकलडीहा तहसील के मुख्य गेट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए आईएएस अधिकारी का पुतला फूंका। वहीं आईएएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 

संगठन के सदस्यों का कहना है कि बेटियों के सम्मान पर की गई अनुचित टिप्पणी किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और इस तरह की भाषा एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति के लिए शोभा नहीं देती। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए मांग की कि सरकार इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे और ऐसे अधिकारियों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करे।

 

संगठन के सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही दोषी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होती, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। उनका कहना है कि यह मुद्दा केवल एक समुदाय का नहीं, बल्कि बेटियों के सम्मान और समाज में अधिकारियों की जिम्मेदारी से जुड़ा है।

 

विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रोहित तिवारी, अमित तिवारी, शैलेश मिश्र, शिवा मिश्रा, अंकित पांडे, अमन सिंह, रामदयाल यादव, मुरली पांडेय, मृत्युंजय तिवारी, चंदन पांडे, कोमल मिश्र, और प्रणव पांडे सहित कई कार्यकर्ता और सामाजिक प्रतिनिधि शामिल रहे।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!