fbpx
चंदौलीपंचायत चुनावराज्य/जिला

पंचायत चुनाव जीतने को मास्टर प्लान तैयार कर रही भाजपा, 11 मार्च से शुरुआत

चंदौली। केंद्र और प्रदेश में सत्तासीन भाजपा गांव में भी सरकार बनाने की तैयारी में है। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर वरिष्ठ नेताओं को क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त मंत्री व काशी क्षेत्र के चुनाव प्रभारी बाबूराम निषाद ने मंगलवार को सकलडीहा तहसील मुख्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक कर चुनाव पर चर्चा की।
दर्जा प्राप्त मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार पर आम जनता का भरोसा बढ़ गया है, जिसका परिणाम है कि लोग लगातार 2014 से अब तक समर्थन देते आ रहे हैं। इसको देखते हुए पार्टी ने पंचायत चुनाव में भी समर्थित प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर जीत का मार्च प्रशस्त करने की तैयारी की है। प्रत्याशियों को जिताने के लिए आगामी 11 से 18 मार्च तक ग्राम सभाओं में पंचायत चाौपाल लगाकर शासन की जनकल्याणकारी और भावी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को गुंडों व माफियाओं से निजात दिलाया है। आने वाला चुनाव भी भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और जनता इसका भरपूर समर्थन कर रही है। योगी आदित्यनाथ ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने आम लोगों के विकास के लिए निरंतर प्रयास किया है। अपनी सुख सुविधाओं की तिलांजलि देते हुए जन जन की भावनाओं का आदर कर किस क्षेत्र के लिए क्या जरूरी है इस पर कार्य करते हुए जनता का विश्वास जीत रहे हैं। अब जातिवाद, क्षेत्रवाद और मफियावाद का समर्थन करने वालों को जनता बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। इस दौरान सकलडीहा प्रभारी सूर्यमुनि तिवारी, सत्यप्रकाश गुप्ता, कुमुद बिहारी सिंह मुसाफिर प्रजापति आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!