
चंदौली। मुगलसराय में चोरी की घटनाएं इस समय बढ़ गई हैं। बुधवार की शाम चोरों ने बैंक के सामने से बैंककर्मी की अपाचे बाइक गायब कर दी। नगर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इससे लोगों में आक्रोश है। आएदिन होने वाली घटनाओं से पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
परशुरामपुर निवासी रितेश सोनी बैंककर्मी हैं। मुगलसराय कोतवाली से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित इंडियन बैंक में काम करते हैं। बुधवार की शाम छह बजे कम समाप्त हो ए के बाद घर जाने के लिए निकले तो बैंक के बाहर खड़ी अपाचे बाइक गायब थी।
बाइक का नंबर UP 65 CX 8236 है। बाइक मालिक ने क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि यदि किसी को यह बाइक दिखाई दे या इससे संबंधित कोई जानकारी मिले, तो कृपया तत्काल सूचित करें।

