
चंदौली। पिछले दिनों मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल में गोली से घायल साथी को छोड़कर फरार हुए एक बदमाश को पुलिस ने शनिवार को जिला अस्पताल के पास पकड़ा। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस ने गाजीपुर के सुहवल थाना के खिदिलपुर गांव निवासी मनोज यादव को पकड़ा है। उसने पुलिस को बताया कि वह अलीनगर में अग्रवाल ट्रेडर्स के यहां काम कर चुका है। रोजाना शाम पर वहां चार से पांच लाख रुपये इकट्ठा होते हैं। गोदाम लूटने के इरादे से २० जनवरी की शाम सात बदमाश अलीनगर में अग्रवाल ट्रेडर्स के सरिया गोदाम में आए थे। छह बजे के बाद अंधेरा होने पर गोदाम के अंदर घुसे, लेकिन वहां सीसीटीवी कैमरा लगा होने की वजह से उन्होंने अपना इरादा बदल दिया। इसके बाद वाराणसी की तरफ चल दिए। थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर मोनू गुप्ता और सिप्पी मुसलमान के बीच कहासुनी व विवाद हो गया। दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। इसी दौरान सिप्पी के पास रखे तमंचे का ट्रिगर दब गया और मोनू के पैर में गोली लग गई। घटना के बाद घायल साथी को लेकर चोरी-छिपे इलाज कराने के लिए निजी अस्पताल में पहुंचे। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को फोन कर दिया।