ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : गुरु पूर्णिमा पर चंदौली में रूट डायवर्जन, इन मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर पाबंदी, जानिये पुलिस का ट्रैफिक प्लान

चंदौली। आगामी गुरु पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत जिले में श्रद्धालुओं की भीड़ और संभावित यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस चंदौली की ओऱ से 9 जुलाई की रात 12 बजे से 10 जुलाई की रात 12 बजे तक के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह व्यवस्था प्रमुख मार्गों पर सुचारु यातायात और आमजन की सुविधा के लिए की गई है।

 

इन मार्गों पर रूट डायवर्जन

  1. आलमपुर अंडरपास – बिहार की ओर से एनएच-19 हाईवे से आने वाले वाहन, जो मुगलसराय-पडाव के रास्ते वाराणसी जाना चाहते हैं, उन्हें आलमपुर पचफेड़वा से सर्विस लेन पर न भेजकर सीधे एनएच-19 हाईवे से ही वाराणसी की ओर भेजा जाएगा।
  2. रिंग रोड पचफेड़वा एनएच-19 – बिहार और चंदौली की ओर से आने वाले ऐसे वाहन जो वाराणसी की बजाय सारनाथ, बाबतपुर एयरपोर्ट, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ या बलिया की तरफ जाना चाहते हैं, वे सीधे रिंग रोड पचफेड़वा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे, वाराणसी शहर में प्रवेश नहीं करेंगे।
  3. गोधना चौराहा – जो मालवाहक, छोटे चारपहिया वाहन या बाहरी वाहन पीडीडीयू स्टेशन को छोड़कर वाराणसी जाना चाहते हैं, उन्हें एनएच-19 हाईवे से डायवर्ट कर वाराणसी की तरफ भेजा जाएगा।
  4. गंजी प्रसाद (चकिया तिराहा) – यहां से मुगलसराय-पडाव की तरफ जाने वाले छोटे मालवाहक और चारपहिया वाहनों को चकिया तिराहा से गोधना हाईवे की ओर भेजा जाएगा।
  5. एफसीआई / सनबीम तिराहा – मुगलसराय से पडाव की ओर जाने वाले वाहनों को एफसीआई तिराहे से डायवर्ट कर साहूपुरी होते हुए पीएसी तिराहे के माध्यम से हाईवे पर लाया जाएगा और फिर वाराणसी भेजा जाएगा।
  6. लंका मैदान रामनगर – यहां 09 जुलाई की रात 12 बजे से 10 जुलाई की रात 12 बजे तक नो एंट्री लागू रहेगी। किसी भी वाहन को इस दौरान प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  7. कोयला मंडी – 09 जुलाई रात 12 बजे से 10 जुलाई रात 12 बजे तक कोई भी ट्रक पडाव के रास्ते नहीं जाएगा। इस मार्ग पर ट्रकों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
  8. कोयला मंडी से पडाव तक के व्यापारी एवं ट्रांसपोर्टर – उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे अपनी ट्रकों को मुख्य सड़क पर पार्क न करें, बल्कि सर्विस लेन या अपने कोयला गोदामों में खड़ा करें।

Back to top button
error: Content is protected !!