fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: बन गई बात, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के खिलाफ अब और धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे चकिया बार एसोसिएशन के अधिवक्ता

चंदौली। चकिया बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा के बीच अब सबकुछ ठीक हो गया है। लिहाजा अधिवक्ताओं ने पिछले महीने से चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन को एसोसिएशन की आम बैठक के बाद स्थगित करने का निर्णय लिया है। इससे न्यायिक कार्य के पटरी पर लौटने का रास्ता भी साफ हो गया है

दरअसल चकिया बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के खिलाफ आंदोलित थे। तकरीबन एक माह से लगातार चल रहे धरना प्रदर्शन के बीच मंगलवार को बार एसोसिएशन चकिया की बैठक हुई। पिछले दिनों उप जिलाधिकारी चकिया द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर व स्वयं बातचीत की पहल कर अधिवक्ताओं से धरना समाप्त करने का आग्रह किया गया था। इसपर विचार करते हुए अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी चकिया के विरुद्ध चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन को स्थगित करने का प्रस्ताव पास किया। इसके साथ ही बार व बेंच के बीच सामंजस्य स्थापित होने का रास्ता खुल गया है। चकिया बार एसोसिएशन के विज्ञप्ति जारी करते हुए इस निर्णय से अवगत कराया।

Back to top button
error: Content is protected !!