fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : खुद फूंक दी मड़ई, दारोगा जी पर मढ़ दिया इल्जाम, पुलिस की जांच में सामने आया सच

चंदौली। अलीनगर थाना के भूपौली चौकी के कैली गांव में ग्राम सभा की जमीन पर रखी गई मड़ई खुद फूंककर आरोपितों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। इसका इल्जाम चौकी प्रभारी पर मढ़ दिया। मामला सामने आने के बाद महकमे में खलबली मच गई। पुलिस ने इसकी गहनता से जांच की तो सच्चाई सामने आ गई।

 

पुलिस के अनुसार छह जुलाई को ओमप्रकाश चौहान पुत्र बसंत चौहान की जमीन पर विपक्षीगण की ओर से मड़ई रख दी गई थी। उक्त जमीन पर एक पक्ष का करीब 20-25 वर्षों से कब्जा है। सात जुलाई को ओमप्रकाश चौहान ने अपनी जमीन पर मड़ई देखा तो उसे गिरा दिया। इसी कारण दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें साबित्री देवी,  बसंत चौहान  व ज्योतसना देवी पत्नी ओम प्रकाश चौहान को चोटें आईं। प्रथम पक्ष के सावित्री देवी की तहरीर पर अलीनगर में राधे, राजेश, भोलू समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। द्वितिय पक्ष के राजेश पुत्र राधे का अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में चालान किया गया था। द्वितीय पक्ष पेशबंदी वश पुलिस पर दवाब बनाने की मंशा से उक्त गिरे हुए मड़ई को स्वयं जला दिया गया तथा उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोप चौकी प्रभारी भूपौली पर मढ़ दिया। वास्तविकता यह है कि जमीन ग्राम सभा की है जिसे प्रथम पक्ष करीब 20-25 वर्षो से जोतता चला आ रहा है। विपक्षीगण उक्त जमीन को कब्जा करना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से उक्त मड़ई को द्वितिय पक्ष ने रख दिया गया तथा प्रथम पक्ष ने उसे गिरा दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!