चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

काशी-तमिल संगमम का तीसरा जत्था पहुंचा डीडीयू स्टेशन, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने किया भव्य स्वागत

चंदौली। काशी-तमिल संगमम में भाग लेने के लिए तमिल अतिथियों का तीसरा जत्था बुधवार की शाम पीडीडीयू जंक्शन पहुंचा। तमिल अतिथियों के 216 लोगों के दल को लेकर विशेष ट्रेन यहां पहुंची। यहां उनके स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाया गया था। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने फूल बरसाए। वहीं ढोल-नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद बस से वाराणसी के लिए रवाना किया गया।

 

बीएचयू के एम्फी थियेटर में एक माह तक चलने वाले काशी-तमिल संगमम का आयोजन हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए तमिल अतिथियों का दल पहुंच रहा है। तमिल मेहमानों में कलाकार, छात्र व विभिन्न विधाओं में माहिर लोग पहुंच रहे हैं। बुधवार को तीसरा दल डीडीयू जंक्शन पहुंचा। यहां जिलाधिकारी ईशा दुहन, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल समेत अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। तमिल मेहमान काशी-तमिल संगमम के मंच पर अपनी प्रस्तुति देकर अपनी संस्कृति, भाषा, लोक कला का प्रदर्शन करेंगे। वहीं काशी भ्रमण भी करेंगे। इस दौरान मंदिरों में दर्शन-पूजन करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!