fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

रेलवे यार्ड से कोयला चुराने वालों की अक्ल ठिकाने लगाएगी मेरी सहेली

चंदौली। आधी आबादी के कंधों पर डीडीयू रेलवे यार्ड में कोयेला चोरी सहित अन्य अपराधों को रोकने की जिम्मेदारी डाल दी गई है। जी हां आरपीएफ की मेरी सहेली टीम यार्ड में होने वाले अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाएगी। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के निर्देश पर आरपीएफ की मेरी सहेली टीम अब स्टेशन के साथ साथ यार्ड में होने वाले अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखेगी।

टीम गरीब महिलाएं और बच्चे जो यार्ड में अपनी जान जोखिम में डालकर चलती कोयला गाड़ियों से यदा कदा कोयला उतारते हैं उनको समझाने का काम कर रही है। ना मानने पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त यार्ड में अनाधिकृत रूप से घूमने वालांे पर भी मेरी सहेली टीम की नजर होगी। मंगलवार को भी प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृव में महिला अवर निरीक्षक अर्चना कुमारी, मीना, स्नेहलता, मोनिका, योगेंद्र सिंह, सुनील सिंह ने गश्त कर गतिविधियों का जायजा लिया। आरपीएफ की मेरी सहेली टीम जंक्शन पर लगातार अच्छा काम कर रही है और रेल की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने में अपना सराहनीय योगदान दे रही है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!