ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : डैडीज इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस पर गुरुजनों का सम्मान, शिक्षा के महत्व और आदर्शों पर हुई चर्चा

चंदौली। बिशुनपुरा स्थित डैडीज़ इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस भव्य समारोह में छात्रों, शिक्षकों और प्रबंधकों ने शिक्षा और शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला।

 

डॉ. विनय प्रकाश तिवारी का प्रेरक संदेश

विद्यालय के संस्थापक डॉ. विनय प्रकाश तिवारी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हर व्यक्ति एक शीशा है। जब आप किसी का मूल्यांकन करते हैं तो वास्तव में आप अपना ही प्रतिबिंब देख रहे होते हैं। जिस दिन से इंसान इस दृष्टिकोण से जीवन को देखना सीख लेगा, उसके भीतर विनम्रता और करुणा का भाव स्वतः विकसित हो जाएगा।”

उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे शीघ्र ही चंदौली के गांवों के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनका मानना है कि शिक्षा केवल किताबों का ज्ञान नहीं है, बल्कि यह सोच और समाज दोनों को बदलने की शक्ति रखती है।

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जो किसी भी व्यक्ति की किस्मत बदल सकती है। उनके अनुसार ज्ञान से ही सम्मान मिलता है और शिक्षक दीपक की भांति हैं, जो स्वयं जलकर दूसरों का जीवन रोशन करते हैं।”

 

इस अवसर पर बच्चों ने अपने शिक्षकों को समर्पित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नाट्य, कविता और गीतों के माध्यम से छात्रों ने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। बच्चों के चेहरों पर उत्साह और आदर की झलक देखकर वातावरण भावनाओं से सराबोर हो उठा।

 

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से पीडीडीयू नगर स्थित एक होटल में शिक्षकों के लिए विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक – विनीत दुबे, गौतमी, राजन, मनोज, दीपक, रुमाली, प्रज्ञा, जीशान, विनायक सहित अन्य उपस्थित रहे। इस मौके पर आपसी संवाद, आत्मीयता और विद्यालय की भावी योजनाओं पर चर्चा हुई।

Back to top button