
वाराणसी/चंदौली। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL) की ओर से सेवा पखवाड़ा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। इस अवधि में उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान और योजनाओं की जानकारी के लिए विभिन्न जागरूकता शिविर व मेगा कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जारी आदेश के अनुसार, निगम के सभी मंडलों और उपकेंद्रों पर Awareness Camp आयोजित होंगे, जहां उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी जाएंगी और समाधान कराया जाएगा। साथ ही 24 व 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा।
इन कैंपों में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य), स्मार्ट मीटर, बिल सुधार, बकाया भुगतान, नया कनेक्शन, पंजीकरण आदि सेवाएं एक ही जगह उपलब्ध कराई जाएंगी। उपभोक्ताओं की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जाएगा।
निगम ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिया है कि वे कैंपों में पूरी तत्परता के साथ उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। सेवा पखवाड़ा अभियान की समापन तिथि 2 अक्टूबर रखी गई है, जबकि मेगा कैंप का प्रभावी आकलन 3 अक्टूबर को मुख्य अभियंता (वितरण) करेंगे।
निदेशक (तकनीकी) जितेन्द्र मलवाया ने कहा कि निगम उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए लगातार काम कर रहा है और सेवा पखवाड़ा अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को राहत दिलाना प्राथमिकता है।