
चंदौली। नव वर्ष के पावन अवसर पर जिले के सदर ब्लॉक के प्रतापपुर ग्राम सभा में प्रगति एजुकेशनल एवं समाज कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में एक प्रेरणादायक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मानवीय पहल का नेतृत्व ट्रस्ट की सचिव एवं समाजसेवी खुशबू कुमारी ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में असहाय और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाना तथा बच्चों के चेहरे पर खुशियां बिखेरना रहा।
कार्यक्रम के दौरान धन्वंतरी हॉस्पिटल के डॉक्टर चंद्रिका के सहयोग से गांव के गरीब, बुजुर्ग एवं जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया गया। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर संतोष और राहत साफ दिखाई दी। इसके साथ ही गांव के बच्चों को मिठाइयां बांटी गईं, जिससे उनके चेहरे खिल उठे और नव वर्ष का उत्साह दोगुना हो गया।
समाजसेवियों ने मौके पर मौजूद लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर खुशबू कुमारी ने कहा कि समाज के कमजोर और वंचित वर्ग की सेवा ही सच्ची मानव सेवा है। उन्होंने बताया कि प्रगति एजुकेशनल एवं समाज कल्याण ट्रस्ट भविष्य में भी शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण से जुड़े ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित करता रहेगा।
वहीं, डॉक्टर चंद्रिका ने लोगों को ठंड के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने, गर्म कपड़े पहनने और आवश्यक सावधानियां बरतने पर जोर दिया। कार्यक्रम में रामाश्रय यादव, विवेक यादव, अक्षय कुमार, रवि, सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार सोनी, आर्यन, शिव, अशरफी देवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

