fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुगलसराय बार एसोसिएशन का चुनाव सीओपी से कराने के विरोध में अधिवक्ता लामबंद, दिया धरना

चंदौली। मुगलसराय बार एसोसिएशन का चुनाव सीओपी से कराए जाने के विरोध में अधिवक्ता लामबंद हो गए हैं। अधिवक्ताओं ने बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया। सवाल किया कि जब किसी भी तहसील में इस तरह से चुनाव नहीं होता तो मुगलसराय तहसील में ऐसे चुनाव कराने का क्या औचित्य है। आरोप लगाया कि अधिवक्ताओं को मतदान के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। इसके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।

 

मुगलसराय बार एसोसिएशन का चुनाव सीओपी से कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे कई अधिवक्ता मतदान के अधिकार से वंचित हो सकते हैं। इसको लेकर अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया। बोले, सीओपी से चुनाव कराकर अधिवक्ताओं को मतदान के अधिकार से वंचित करने का कुचक्र रचा जा रहा है। इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यालय पर ही सिर्फ सीओपी से चुनाव कराया जाता है। तहसीलों में ऐसा नहीं होता है। जिले की तहसीलों में चकिया, सकलडीहा, नौगढ़ में भी बिना सीओपी चुनाव होता है। ऐसे में पीडीडीयू नगर तहसील में सीओपी से चुनाव कराया जाना उचित नहीं है। धरना में पूर्व महामंत्री जयप्रकाश यादव, प्रभुनारायण तिवारी, समरनाथ सिंह यादजव, देवीदयाल गुप्ता, मोहम्मद अकरम, ओमप्रकाश गुप्ता, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सूर्यकांत तिवारी, संजीव यादव, संतोष यादव, तेजमणि बहादुर, मुरलीधर राव आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!