
चंदौली। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को अब किताबों के साथ-साथ प्रयोगों के जरिए विज्ञान सीखने का अवसर मिलेगा। बेसिक शिक्षा विभाग की नई पहल के तहत जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक साइंस पार्क का निर्माण किया जाएगा। यह साइंस पार्क कंपोजिट परिषदीय विद्यालयों में सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड के माध्यम से विकसित किए जाएंगे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि साइंस पार्क का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना और उन्हें विज्ञान के सिद्धांतों को व्यवहारिक रूप से समझने का अवसर देना है। इन पार्कों में विज्ञान से जुड़े विभिन्न मॉडल, उपकरण और प्रयोगात्मक संरचनाएं लगाई जाएंगी, जिनके माध्यम से छात्र खेल-खेल में विज्ञान के नियमों को समझ सकेंगे।
उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत केवल उन्हें बेहतर संसाधन और अवसर देने की है। साइंस पार्क बनने से बच्चे केवल कक्षा तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि खुले वातावरण में सीखने का अनुभव प्राप्त करेंगे। इससे विज्ञान विषय के प्रति बच्चों की रुचि भी बढ़ेगी।
योजना के तहत पहले चरण में प्रत्येक ब्लॉक से एक कंपोजिट विद्यालय का चयन किया जाएगा, जहां साइंस पार्क की स्थापना होगी। भविष्य में इसकी सफलता को देखते हुए अन्य विद्यालयों में भी इस तरह के पार्क बनाए जाने की योजना पर विचार किया जा सकता है। सीएसआर फंड के सहयोग से यह कार्य किया जाएगा, जिससे सरकारी संसाधनों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।

