
चंदौली। डैडीज़ इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभाशाली शिक्षक विनायक सिंह को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास्टर इन सोशल वर्क (MSW) पाठ्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) से सम्मानित किया गया है। विनायक सिंह मूल रूप से ग्राम मसौई, थाना शाहाबगंज के निवासी हैं।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. विनय प्रकाश तिवारी ने बधाई देते हुए कहा, “डैडीज़ इंटरनेशनल स्कूल का हर शिक्षक हमारी पहचान है। विनायक सिंह की यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। यह सम्मान उनकी मेहनत, अनुशासन और लगन का परिणाम है।”
वहीं प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक डॉ. अजय श्रीवास्तव ने कहा, “शिक्षक समाज का आधार हैं। विनायक सिंह ने जिस समर्पण से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की है, वह विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।”
इस अवसर पर विनायक सिंह ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “इस सम्मान को प्राप्त करने में मेरे माता-पिता का आशीर्वाद, गाँव और समाज का सहयोग, तथा डैडीज़ इंटरनेशनल स्कूल परिवार का निरंतर समर्थन सबसे बड़ी प्रेरणा रहा। उनके पिता ओमप्रकाश सिंह और माता पूनम सिंह अपने पुत्र की इस उपलब्धि पर गर्वित हैं।