
वाराणसी। चंदौली से वाराणसी को जोड़ने वाले राजघाट पुल की मरम्मत का काम रोक दिया गया। शनिवार को पुल से आवागमन शुरू कर दिया गया है। वाराणसी शहर और रामनगर-पड़ाव इलाके में भीषण जाम की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अस्थायी पीपा पुल के निर्माण के बाद राजघाट पुल की मरम्मत का काम फिर शुरू किया जा सकता है।
राजघाट पुल के ज्वाइंट्स की मरम्मत का काम पिछले तीन-चार दिनों से कराया जा रहा था। इसके लिए पुल को नो ह्वीकल जोन कर दिया गया था। सिर्फ पैदल राहगीरों को ही आने-जाने की अनुमति थी। राजघाट पुल से वाहनों का आवागमन बंद होने के बाद सामने घाट-रामनगर और गंगा पुल पर दबाव काफी बढ़ गया था। इससे लंका इलाके में भीषण जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। वहीं पड़ाव और रामनगर इलाके में भी जाम लग रहा था।
समस्या को देखते हुए राजघाट पुल की मरम्मत का काम फिलहाल रोक दिया गया है। शनिवार से आवागमन के लिए चालू कर दिया गया है। अस्थायी पीपा पुल के निर्माण के बाद राजघाट पुल की मरम्मत कराई जाएगी। वैकल्पिक पीपा पुल के निर्माण से ट्रैफिक का लोड कम होगा और जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

