
जय तिवारी की रिपोर्ट …
चंदौली। उत्तर प्रदेश के महानिरीक्षक निबंधन नीहा शर्मा ने बताया है कि रजिस्ट्री विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर कार्य चार दिनों के लिए बाधित रहेगा। एमआईसीएचओ द्वारा संचालित मेस्ट्रान क्लाउड सर्वर को अब नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC) पर स्थानांतरित किया जा रहा है। सर्वर माइग्रेशन का यह कार्य 8 नवम्बर से 11 नवम्बर 2025 तक (कुल चार दिन) चलेगा।
इस अवधि में सर्वर पर रख-रखाव एवं स्थानांतरण का कार्य किया जाएगा, जिसके फलस्वरूप इस दौरान ऑनलाइन लेखपत्र पंजीकरण (रजिस्ट्री) और अन्य आवेदन संबंधी सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रहेंगी। इन चार दिनों में किसी भी प्रकार का ऑनलाइन पंजीकरण या आवेदन पूर्ण नहीं किया जा सकेगा।
महानिरीक्षक निबंधन ने सभी उप महानिरीक्षकों, जिलाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उक्त अवधि में कार्यालय में उपस्थित रहकर आवश्यक प्रशासनिक कार्य सुनिश्चित करें तथा सर्वर टेस्टिंग संबंधित कार्यों में सहयोग प्रदान करें।
इसके अलावा आमजन, दस्तावेज लेखकों तथा अन्य संबंधित व्यक्तियों को भी इस अवधि में रजिस्ट्री कार्य न होने की सूचना व्यापक रूप से प्रसारित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई असुविधा न हो।

