fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

मुगलसराय की लुटेरी बहू की तलाश में जुटी पुलिस, कीमती सामान लिया, जिगर के टुकड़े को छोड़ दिया, कहानी फिल्मी है

चंदौली। यह कहानी है मुगलसराय की रहने वाली ऐसी महिला की जिसे लोग अब लुटेरी बहू कह रहे हैं। घटना बीते एक अप्रैल की रात की है। लेकिन अब जाकर जंगल में लगी आग की तरह नगर में फैली है। आरोप है कि धर्मशाला रोड इलाके के प्लास्टिक व्यापारी सरदार नरेंद्र पाल की बहू ने रात में परिवार के लोगों को नशीला पदार्थ खिलाया और आभूषण सहित अन्य कीमती सामान और कपड़े लेकर फरार हो गई। भाग रही महिला सीटी टीवी में कैद हो गई है। दिलचस्प यह कि वह अपने सात साल के बच्चे को भी साथ नहीं ले गई और कई सवाल पीछे छोड़ गई। पुलिस लुटेरी बहू की तलाश में जुट गई है। उसका मोबाइल बंद है।
मुगलसराय के धर्मशाला रोड इलाके में सरदार नरेंद्र पाल, पत्नी गुरमीत कौर बड़ा बेटा सनी छोटा बेटा लकी दो बहुएं और एक प्रपौत्र साथ रहते हैं। उनके बड़े बेटे गुरप्रीत सिंह सनी की शादी बस्ती जिले की रहने वाली जितेंद्र कौर उर्फ सोनी से हुई थी। बीते 1 अप्रैल की रात परिवार के लोगों ने एक साथ खाना खाया और सोने चले गए। लेकिन 2 अप्रैल की सुबह घर में किसी तरह की हलचल नहीं हुई तो पड़ोस के लोग सरदार नरेंद्र पाल सिंह के घर पहुंचे। घर में सभी लोग अचेत पड़े हुए थे। इस दौरान सभी को पानी छिड़ककर जगाया गया। बहू सोनी कौर गायब थी। उसका नंबर बंद बता रहा था। परिवार के लोगों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो अलमारी खुली थी। बिस्तर पर जेवरात के खाली डिब्बे बिखरे पड़े थे। आरोप है कि बहू घर में रखी नकदी भी अपने साथ ले गई। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो देर रात बड़ा सा बैग लेकर घर से भागती बहू नजर आई। परिजनों ने मुगलसराय कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल बृजेशचंद्र तिवारी ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घर से भागी महिला की तलाश की जा रही है। पूछताछ में कई और बातें भी सामने आ रही हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!