
- चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के भोजपुर गांव में बुधवार की रात दोस्त की शादी में आए युवक की मजदूरों ने बेलचा से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर मजदूर फरार हो गए। ग्रामीणों ने एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। शराब पीने को लेकर युवक व मजदूरों के बीच विवाद की बात सामने आ रही है। बहरहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है।
 
वाराणसी के पियरी निवासी आशीष की शादी भोजपुर निवासी रमेश जायसवाल की बेटी के साथ तय हुई थी। बुधवार की शाम बारात भोजपुर आई थी। इसमें दूल्हे का साथी वाराणसी के पियरी निवासी करन सिंह भी आया था। बारात पहुंचने के बाद देर रात बाउंड्री से थोड़ी दूर कुछ मजदूर उसे बेलचा से पीटने लगे। उसकी चींख-पुकार सुनकर अन्य बाराती व वधु पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देख मजदूर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने दौड़ाकर एक को पकड़ लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस घायल युवक को रामनगर अस्पताल ले गई। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुटी है। गिरफ्तर में आए मजदूर से पूछताछ की जा रही है। लोगों की मानें तो शराब पीने को लेकर मजदूरों व करन के बीच विवाद हुआ था। इसको लेकर मजदूर हमलावर हो गए।
					
					
					
					
					
					
					
					
					
