
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी को अस्पताल ले जाया गया, चिकित्कों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
कटरियां गांव निवासी विनोद यादव (38 वर्ष) अपनी पत्नी नीलम (35 वर्ष) को बाइक से लेकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही लेवा-इलिया रोड पर भुड़कुड़ा गांव के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पत्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया, हालांकि चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। बबुरी एसओ विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

