चंदौलीनिकाय चुनाव

Nagar Nikay Election : राजनीतिक दलों को पढ़ाया आचार संहिता का पाठ, आयोग की गाइडलाइन से कराया गया अवगत, पालन नहीं किया तो होगी कार्रवाई

चंदौली। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट में में हुई। इसमें जिला उप निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन से अवगत कराया। इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

एडीएम ने नामांकन, नाम वापसी, प्रतीक चिह्न आवंटन, मतदान, मतगणना के बाबत जानकारी दी। साथ ही आयोग की गाइडलाइन के बारे में विस्तार से बताया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अपील किया कि इसका कड़ाई के साथ पालन करें। कहा कि चुनाव प्रचार सामग्री, वाहनों के प्रयोग आदि के बाबत सक्षम अधिकारी से अनुमति अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने चुनाव प्रचार, पार्टी प्रतिनिधियों की ओर से अपेक्षित आचार व्यवहार आदि के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया। सभा व जुलूस के लिए जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति अवश्य प्राप्त कर लिया जाय। चुनाव प्रचार हेतु लाउडस्पीकर एवं साउंड बॉक्स का प्रयोग पूर्व अनुमति लेकर ही करेंगे। इनका प्रयोग रात्रि दस से सुबह छह बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। समस्त पार्टी प्रतिनिधि/उम्मीदवारों की ओर से आयोग के निर्देशों का पूरी प्रतिबद्धता के साथ अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। यदि कहीं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला पाया जायेगा तो आयोग के निर्देशानुसार संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एएसपी सुखराम भारती, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल आदि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!