fbpx
ख़बरेंमिर्ज़ापुरराज्य/जिला

सांसद अनुप्रिया पटेल ने डीएम के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप

मीरजापुर। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और मीरजापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने जिले के डीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप लगाया है कि जिलाधिकारी सांसद के जनहित के कार्यों में रुचि नहीं ले रहे। लेट-लतीफी से जनता के बीच छवि खराब हो रही है। प़त्र लिखकर तीन दिन में जवाब मांगा है। उत्तर नहीं देने पर विशेषाधिकार हनन की कार्रवार्द की चेतावनी भी दी है। हालांकि जिलाधिकारी ने आरोपों को नकार दिया है। पत्र के जवाब में कहा है कि कहा है कि सांसद का कोई भी कार्य जिलास्तर पर लंबित नहीं है।
जिलाधिकारी को भजे पत्र में सांसद अनुप्रिया पटेल ने लिखा है कि जनपद में सेनिक स्कूल की स्थापना, केंद्रीय विद्यालय की स्थापना, इंडियन आयल टर्मिनल की स्थापना और शहीद रवि कुमार सिंह ने नाम से जिगना-मिश्रपुर सड़क का नामकरण और मरम्मत कार्य के लिए जिला प्रशासन स्तर से प्रभावी कार्यवाही के लिए दूरभाष से कई दफा आग्रह किया जा चुका है। लेकिन जिलाधिकारी स्तर से पत्रों का उत्तर नहीं दिया जा रहा। बल्कि प्रस्तावित कार्यों में अनावश्यक रूप से जिला प्रशासन द्वारा अड़ंगा लगाया जा रहा। चेताया है कि तीन दिन के भीतर जनहित में भेजे गए पत्रों पर की जा रही कार्यवाही से अवगत नहीं कराया गया तो जिलाधिकारी के विरुद्ध संसद सदस्य के रूप में प्राप्त विशेषाधिकार के हनन की कार्रवाई के लिए विवश होना पड़ेगा। सांसद के पत्र के प्रशासनिक अमले में खलबली मची हुई है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!