fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः मंच पर मायूस हुए प्रभारी मंत्री, सीएम ने नहीं स्वीकर किया अंगवस़्त्रम, बैरंग वापस लौटाया

चंदौली। चुनाव से पहले चंदौली में मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से ही एक तरह से संकेत दे दिया कि केवल जी हुजूरी आगामी विधान सभा चुनाव में टिकट का आधार नहीं होगी। मंच पर स्वागत कार्यक्रम के दौरान सीएम को अंगवस़्त्रम देने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री और ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल को उस वक्त मायूस होना पड़ा जब सीएम ने उनका अंगवस्त्रम स्वीकार नहीं किया और हाथ के इशारे से वापस जाने को कह दिया। प्रभारी मंत्री मुंह लटकाए बैरंग पीछे हट गए। कार्यक्रम के दौरान इस बात ही भी खूब चर्चा रही।

मेडिकल कालेज का शिलान्यास कर सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे ही सभास्थल पहुंचे स्थानीय नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सबसे पहले जिले के सांसद और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सीएम को चंदौली की धरती पर स्वागत किया। स्वागत के ही क्रम में मंच पर मौजूद प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल का भी नाम पुकारा गया। ऊर्जा राज्य मंत्री जैसे ही अंगवस़्म देने के लिए आगे बढ़े कि सीएम ने उन्हें रोक दिया और हाथ के इशारे से वापस जाने को कह दिया। सीएम का इशारा देखते ही सुरक्षाकर्मियों ने भी प्रभारी मंत्री को पीछे हटने को कहा। मंत्री जी मायूस होकर बगैर स्वागत किए वापस अपनी जगह पर चले गए।

Back to top button
error: Content is protected !!