weatherचंदौली

Chandauli Weather :  आसमान में बादल, 36 डिग्री तापमान, माह के अंत में अच्छी बारिश के संकेत

चंदौली। जिले में गर्मी और उमस का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के बावजूद अब तक बारिश नहीं होने से लोगों में निराशा है। वैसे मौसम विशेषज्ञों की मानें तो जिले में बारिश की संभावना बनी हुई है और मई महीने के अंत तक अच्छी बारिश की उम्मीद है।

 

सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रविवार के मुकाबले एक डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री से बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही उमस भी काफी बढ़ गई है। रविवार के बाद सोमवार को भी दिनभर धूप खिली रही। दोपहर 12 बजे के बाद कुछ समय के लिए बादल जरूर छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई। इसके बाद गर्मी और उमस और भी अधिक बढ़ गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

 

मौसम विभाग ने 20 मई से जिले में बारिश शुरू होने की संभावना जताई थी और अलर्ट भी जारी किया गया था। जिले के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई, लेकिन अधिकांश हिस्सा बारिश से अछूता रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में बादलों की सक्रियता बढ़ेगी और महीने के अंत तक अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!