
चंदौली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जिले में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision–SIR) अभियान की प्रगति की समीक्षा करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने रविवार को सदर तहसील क्षेत्र के तेजोपुर तथा नगर पंचायत सैयदराजा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सुपरवाइजर, बीएलओ एवं उपस्थित अधिकारियों से मतदाता सूचियों के अद्यतन कार्य की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही तेजी के साथ निष्पक्ष तरीके से पूरा कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करने, मतदाताओं से प्रपत्र भरवाने तथा उन्हें प्राप्त करने की प्रक्रिया की वास्तविक स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि इस विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। इसलिए प्रत्येक मकान तक पहुंचकर सही और प्रमाणित आंकड़े एकत्र करने पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए।

डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में कार्य को पूर्ण करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि एसआईआर अभियान पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप होना चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कार्य की निगरानी और सुचारू संचालन के लिए अपर जिलाधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी तथा जनपद स्तरीय 60 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर बीएलओ के कार्यों का सत्यापन कर रहे हैं, ताकि अभियान में किसी प्रकार की देरी न हो। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा, तहसीलदार, सुपरवाइजर एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

