ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Rail news: ठंड और कोहरे के चलते ट्रेनों के रद्द होने से परेशान यात्रियों की मददगार बनी डीडीयू आरपीएफ

रंधा सिंह

चंदौली। पूर्वांचल में सर्दी का सितम जारी है। पारा दिनों दिन लुढ़क रहा है। कोहरे की सबसे अधिक मार रेलवे पर पड़ी है। प्रमुख ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है। ऐसे में यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देश के नामचीन डीडीयू जंक्शन पर प्रतिदिन हजारों रेल यात्री पहुंचते हैं, ट्रेनों के रद्द होने से परेशान होना पड़ रहा है। यात्री ऐसी विषम परिस्थिति में डीडीयू आरपीएफ यात्रियों की मददगार बनकर सामने आई हैै। कड़ाके की ठंड में आरपीएफ कर्मी पूरी रात स्टेशन का चक्रमण कर न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं बल्कि यात्रियों का हाल जान उनकी मदद भी कर रहे हैं। आरपीएफ के इस प्रयास की खूब वाहवाही हो रही है।

कोहरे और ठंड के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। अधिकांश ट्रेनें या तो विलंब से चल रही हैं या उन्हें रद्द करना पड़ जा रहा है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। डीडीयू आरपीएफ ने यात्रियों की मदद का जिम्मा उठाया है। पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ कर्मी न सिर्फ यात्रियों की सहायता कर रहे हैं बल्कि भीड़ को सकुशल ट्रेनों में चढ़ा भी रहे हैं। ठंड की परवाह किए बगैर पूरी रात आरपीएफ का यह अभियान जारी है, जिसकी खूब सराहना हो रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!