fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर एक और आरोप, गैंगरेप पीड़िता ने दी आत्मदाह की चेतावनी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी सांसद अतुल राय पर रेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़िता के आत्मदाह के प्रयास के बाद वाराणसी से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक खलबली मची हुई है। इसी बीच भदोही जिले के ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र सहित तीन लोगों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली गायिका ने वीडियो जारी कर आत्मदाह की धमकी दी है। गायिका का आरोप है कि विजय मिश्र के इशारे पर उसके गुर्गे और पुलिस उसके परिवार के लोगों को बहुत परेशान कर रहे हैं। उसके भाई को रेप के फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है। अगर उसके साथ न्याय नहीं हुआ तो वह आत्मदाह कर जान दे देगी।

जारी किया वीडियो

गैंगरेप पीड़िता का 2 मिनट 42 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्टलेटफार्म में शुक्रवार को वायरल हुआ। पीड़िता वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र की रहने वाली है और पेशे से गायिका है। उसे विजय मिश्र ने धमकी दी थी कि वह बाहुबली हैं और कई लोगों पर फर्जी केस करा रखे हैं। अगर वह रेप के प्रकरण में उनका नाम ली तो अंजाम बुरा होगा। विजय मिश्र जब बीते साल गिरफ्तार होकर जेल गए तो उसे लगा कि अब उसे भी इंसाफ मिलेगा। इसके बाद उसने खुद के साथ हुए गैंगरेप की वारदात के संबंध में भदोही के गोपीगंज थाने में विजय मिश्र सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। तब से लेकर आज तक 10 महीने हो गए, मुकदमे से संबंधित चार्जशीट अदालत में पुलिस ने नहीं दाखिल की। अब विजय मिश्र के गुर्गे और पुलिस उसके परिजनों को लगातार परेशान कर रहे हैं। उसके परिवार के लोगों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा रहे हैं। अगर उसकी फरियाद नहीं सुनी गई और जल्द न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर जान दे देगी।

सकते में पुलिस

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर भदोही जिले की पुलिस सकते में है। उच्चाधिकारियों ने गोपीगंज थाना प्रभारी से प्रकरण में अब तक हुई कार्रवाई का ब्योरा तलब किया है।मौजूदा समय में आगरा जेल में बंद बाहुबली विजय मिश्रा, उनके पुत्र और भतीजे के बेटे पर गैंगेरेप के आरोप में 18 अक्टूबर 2020 को भदोही के गोपीगंज थाने में वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र की एक गायिका ने मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप है कि विधायक विजय मिश्रा 2014 से उसका शारीरिक शोषण कर रहे थे। तहरीर में पीड़िता ने 1 जनवरी 2014 से 18 दिसंबर 2015 के बीच अपने साथ हुई घटनाओं का जिक्र किया था। पीड़िता के अनुसार, साल 2014 में विधायक विजय मिश्रा ने एक कार्यक्रम के लिए उसे बुलाया था। स्टेज पर जाने से पूर्व जब वह कपड़े बदल रही थी। उसी समय विधायक कमरे में घुस आए और धमकाकर दुष्कर्म किया। कमरे में रखे असलहों को दिखाकर धमकी दी कि मुंह खोली तो अंजाम बुरा होगा। विधायक ने अपने पुत्र विष्णु और पौत्र विकास को बुलाकर उसे वाराणसी छोड़ने के लिए कहा तो उन दोनों ने भी दुष्कर्म किया। इसके बाद 2015 में प्रयागराज के अल्लापुर में अपने घर बुलाकर शोषण किया। नौकरी दिलाने का भरोसा देकर होटल में बुलाकर भी विधायक ने शारीरिक शोषण किया। विधायक से आजिज आकर वह 2016 में मुंबई चली गई। लेकिन विधायक लगातार वीडियो कॉल कर अश्लील हरकतें करते थे। विधायक को जब उनके पारिवारिक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसे भी संबल मिला और उसने मुकदमा दर्ज कराया।

Back to top button
error: Content is protected !!