ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में 1.18 लाख से अधिक किसानों ने अब तक नहीं कराई फार्मर रजिस्ट्री, सम्माम निधि से हो जाएंगे वंचित, इस डेट तक मौका

चंदौली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को अब तभी अगली किस्त का लाभ मिलेगा जब वे अपनी फार्मर रजिस्ट्री पूरी कर लेंगे। जिले में लगभग 1 लाख 18 हजार से अधिक किसान अब भी रजिस्ट्री न कराने के कारण योजना से वंचित हो सकते हैं। यह जानकारी उप निदेशक कृषि भीमसेन ने दी।

 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कृषि विभाग, राजस्व विभाग और जन सेवा केंद्रों के माध्यम से कराया जा रहा है। किसानों को इसके लिए अपनी खतौनी, आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना अनिवार्य है। उप निदेशक ने किसानों से अपील की कि वे किसी भी परिस्थिति में अपने मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को अज्ञात व्यक्तियों के साथ साझा न करें।

कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ अब फार्मर रजिस्ट्री से ही जुड़ा होगा। इसके अंतर्गत किसानों का ऑनलाइन डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। किसान स्वयं http://upfr.agristack.gov.in पोर्टल या Farmer Registry UP मोबाइल ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही वे कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर निर्धारित शुल्क देकर भी अपनी फार्मर रजिस्ट्री पूरी करा सकते हैं।

 

जनपद में अब तक तहसीलवार रजिस्ट्री की प्रगति

  • चंदौली तहसील: 56,124 के सापेक्ष 23,618 रजिस्ट्री लंबित
  • चकिया तहसील: 52,369 के सापेक्ष 24,105 लंबित
  • नौगढ़ तहसील: 10,204 के सापेक्ष 3,607 लंबित
  • पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील: 35,872 के सापेक्ष 19,208 लंबित
  • सकलडीहा तहसील: 1,02,421 के सापेक्ष 48,215 लंबित

 

उप निदेशक कृषि ने कहा कि जिन किसानों द्वारा 30 नवम्बर क फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई जाएगी, वे न केवल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त से वंचित रह जाएंगे, बल्कि कृषि विभाग की अन्य लाभकारी योजनाओं का फायदा भी नहीं उठा पाएंगे। उन्होंने सभी किसान भाइयों से समय रहते अपनी फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी अनिवार्य रूप से तैयार कराने की अपील की।

 

Back to top button