fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली : मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, एसओ समेत सात पुलिसकर्मी घायल, 23 नामजद व अज्ञात पर मुकदमा

चंदौली। कंदवा थाना के कोदई गांव में रविवार की देर रात दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। एक पक्ष के लोग लाठी-डंडा लेकर पुलिस टीम पर टूट पड़े। इसमें एसओ समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही महकमे में खलबली मच गई। गांव में कई थानों की फोर्स तैनात की गई है। एसपी अंकुर अग्रवाल समेत आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

injured SHO

कोदई गांव में चौकीदार की मौत के मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद था। इसमें एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी गई। पीड़ित पक्ष की ओर से 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पीआरवी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। आरोपितों ने डायल 112 के पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की और अभद्रता की। पीआरवी पुलिसकर्मियों ने कंदवा थाना को इसकी सूचना दी। थोड़ी देर में एसओ दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। सख्ती करने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। एसओ समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। ग्रामीणों के हमले में एसओ राजेश कुमार सरोज, संजय मिश्रा, अजय कुमार यादव , जयमोहन यादव, राजकुमार साहनी, अशोक यादव और वीरेंद्र यादव घायल हो गए।

पुलिस टीम पर हमले की सूचना के बाद एसपी व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। गांव में सैयदराजा व धीना समेत कई थानों की फोर्स और पीएसी को तैनात कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि घायल एसओ व पीड़ित पक्ष की ओर से 23 नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है। कुछ आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया है। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!