चंदौलीराज्य/जिला

एक ही रात तीन घरों में भीषण चोरी, लाखों की नगदी व जेवरात गायब, मुगलसराय पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रौना गांव में गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और मुगलसराय पुलिस की मुस्तैदी पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।  चोरी की लगातार वारदातों से यह साफ हो चुका है कि इंस्पेक्टर से महत्वपूर्ण थाना संभल नहीं रहा।

रामकवल तिवारी के दो मंजिला मकान में चोर छत के रास्ते दाखिल हुए। परिवार के सभी सदस्य नीचे के कमरे में सो रहे थे। इसी बीच चोरों ने ऊपर के कमरों में रखी अलमारी और बक्से को तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी, कपड़े और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। सुबह जब गृहस्वामिनी निशा तिवारी ऊपर पहुंचीं तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी टूटी हुई मिली, जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया। परिजन भागे-भागे ऊपर पहुंचे और देखा कि घर से लाखों का सामान गायब था।

उसी रात बगल में स्थित विजय तिवारी और प्रभाकर के घरों में भी इसी तरह चोरी की घटना हुई। तीनों परिवारों के यहां से चोरों ने नगदी, जेवर और अन्य सामान चुरा कर फरार हो गए।

घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) कृष्ण मुरारी शर्मा, कोतवाल गगन राज सिंह और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। सीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हालांकि, लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने मुगलसराय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही और गश्त में ढिलाई के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

Back to top button