
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मारूफपुर बाजार का है, जहां चोरों ने एक किराना स्टोर को अपना निशाना बनाते हुए हजारों रुपये के सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना क्षेत्र में बीते 10 दिनों के भीतर सामने आई पांचवीं चोरी है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
मारूफपुर बाजार स्थित गुप्ता किराना स्टोर में देर रात चोरों ने सेंध लगाकर काजू, किशमिश, छुहारा, बिस्कुट, मंजन, दाल, साबुन, तेल, चॉकलेट समेत अन्य कीमती सामान और कुछ नकदी चुरा ली। सुबह करीब 8 बजे जब दुकान के मालिक संदीप गुप्ता के भाई प्रदीप गुप्ता दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। दुकान का सामान बिखरा पड़ा था और कई वस्तुएं गायब थीं।
प्रदीप गुप्ता ने तत्काल इस घटना की सूचना अपने भाई संदीप गुप्ता को दी। संदीप गुप्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस सहायता के लिए 112 नंबर पर कॉल करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद उन्होंने मारूफपुर चौकी पहुंचकर चोरी की लिखित तहरीर दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।
स्थानीय लोगों के अनुसार बलुआ थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीते 10 दिनों में यह पांचवीं चोरी है। इससे पहले महुअरिया गांव में दो घरों से लाखों रुपये के सामान की चोरी हो चुकी है, जबकि एक अन्य घर में चोरी का प्रयास भी किया गया था। इसके अलावा सराय रसूलपुर और ककराहटी गांवों में बकरी चोरी की घटनाएं भी सामने आई थीं, जिनका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।

