
चंदौली। जिले में न्यायालय भवन के लिए भूमि पूजन 17 जनवरी को होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की संभावना है। इस अवसर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी आ सकते हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
जिला मुख्यालय पर न्यायालय भवन के निर्माण के क्रम में 17 जनवरी को भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल और सीएम के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जज भी आ सकते हैं। न्यायिक और प्रशासनिक स्तर के इतने बड़े आयोजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
प्रस्तावित न्यायालय भवन के निर्माण से चंदौली जिले को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इससे न केवल न्यायिक कार्यों में सुविधा होगी, बल्कि वादकारियों और अधिवक्ताओं को भी बेहतर संसाधन उपलब्ध होंगे।

