fbpx
चंदौली

चंदौली : त्योहारों को लेकर एक्शन में आया खाद्य विभाग, दुकानों पर छापेमारी कर लिया सैंपल

चंदौली। आगामी दशहरा व दीपावली पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की टीम सक्रिय हो गई है। खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर खाद्य पदार्थ की दुकानों में छापेमारी कर दस सैंपल इकट्ठा किया। इसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट में मिलावट की पुष्टि होने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

खाद्य विभाग की टीम ने नौबतपुर बाजार स्थित किराना की दुकान में छापेमारी की। इस दौरान सिंघाड़ा आटा का सैंपल लिया। सैयदराजा क्षेत्र के डिलिया व धरौली स्थित दुकानों से नमकीन, सैदूपुर चकिया से मूंगफली का दाना, रस्क, सरैया सैदूपुर से नमकीन, चकिया से किसमिस व छोहाड़ा, चकिया के मोहम्मदाबाद से घी और पनीर का सैंपल लिया। सहायक आयुक्त खाद्य आरएल यादव ने बताया कि सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। खाद्य पदार्थ में मिलावट पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टीम में सहायक आयुक्त के साथ ही मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रकांत वाजपेयी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार शाही, सच्चिदानंद राय, अरविंद कुमार व नेहा त्रिपाठी शामिल रहीं।

Back to top button
error: Content is protected !!