क्राइमचंदौली

पुलिस ने आटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा, चोरी की पांच बाइक बरामद

चंदौली। धीना पुलिस ने गुरुवार की भोर में सिलौटा नहर पुलिया तिराहा के समीप दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा। उनके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद की गई। पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि दो शातिर वाहन चोर चोरी की बाइक लेकर कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने सटीक लोकेशन के अनुसार सिलौटा नहर पुलिया के पास घेरेबंदी कर ली। वाहनों को दूसरे स्थान पर खड़ा कर दिया, ताकि चोरों को पुलिस के वहां मौजूद होने का पता न चल सके। थोड़ी देर बाद दो बाइक से दो लोग आते दिखे। पुलिस को देखकर बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। हालांकि पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने घेरकर पकड़ लिया। शातिर चोरों की पहचान मेढ़ान गांव निवासी वंशी कुमार व धानापुर थाना के गुरैनी निवासी विजेंद्र कुमार के रूप में हुई। चोरों ने बताया कि काफी दिनों से बाइक चोरी में संलिप्त हैं। बाइक चोरी कर छिपाकर रख देते हैं। इसके बाद ग्राहकों की तलाश करते हैं। ग्राहकों को इन्हें बेच देते हैं। इससे अच्छा पैसा मिलता है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर रैथा गेस्ट हाउस खंडहर के पीछे कमरे से तीन बाइक बरामद की गई। वहीं चोरों के पास मिली दो बाइक भी चोरी की थी।

Back to top button
error: Content is protected !!