
चंदौली। मुगलसराय में दवा कारोबारी रोहिताश पाल की गोली मारकर हत्या की घटना से सभी मर्माहत हैं। व्यापारियों में खासा आक्रोश है। वहीं मृतक के पुत्र सिद्धांत पाल और छोटे भाई सिद्धार्थ पाल ने फेसबुक पर मार्मिक पोस्ट कर न्याय की इस लड़ाई में लोगों से साथ देने की अपील की है। केमिस्ट और ड्रगिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जल्द से जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की है।

मृतक के पुत्र ने फेसबुक पर पोस्ट कर लोगों से न्याय की इस लड़ाई में साथ देने की अपील की है। उन्होंने लिखा है कि ‘’जिस क्रूर और अमानवीय घटना में मेरे पिता की जान चली गई, उसमें उनका कोई दोष नहीं था। आज मैं अकेला हूं, लेकिन आप सभी के सहयोग से न्याय की इस लड़ाई को आगे बढ़ा सकता हूं। आप सभी मेरी इस अपील को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने में मेरी मदद करें।“
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन ने भी सीएम योगी को पत्र लिखकर दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित करने की मांग की है। रोहिताश पाल फेडरेशन के चंदौली जिला इकाई के महामंत्री थे। उनकी जघन्य हत्या के बाद व्यापारियों में रोष है।

