ख़बरेंचंदौली

डाला छठ : चंदौली में लागू रहेगा रूट डायवर्जन, इन मार्गों पर नहीं जाएंगे वाहन

चंदौली। डाला छठ को लेकर पुलिस अलर्ट है। यातायात पुलिस की ओर से जिले में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। 26 व 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे और 28 अक्टूबर को रात दो बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगा।

 

इन मार्गों पर डायवर्जन

1- विक्रम सिंह महाविद्यालय चन्धासी (हरिशंकरपुर मोड़) डायवर्जन- वाराणसी के तरफ से आने वाले किसी भी प्रकार के आटो/टोटो/भारी वाहन/मालवाहक वाहन / चार पहिया वाहन विक्रम सिंह महाविद्यालय (हरिशंकरपुर मोड) से कस्बा मुगलसराय की तरफ नहीं जाएंगे। चन्दौली जाने वाले वाहन हरिशंकरपुर मोड से सेण्ट मैरी स्कूल से रिंग रोड होते हुए चन्दौली जाएंगे।

 

2- सपा कार्यालय तिराहा डायवर्जन- कस्बा मुगलसराय, भूपौली तिराहा की तरफ से किसी भी प्रकार के आटो/टोटो / भारी वाहन / मालवाहक वाहन / चार पहिया आदि वाहन सपा तिराहे से चकिया तिराहे की तरफ नहीं जायेंगें। चंदौली जाने वाले वाहन भूपौली मार्ग से अपने गंतव्य को जाएंगे।

 

3- चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा) डायवर्जन- बिहार राज्य, कस्बा चन्दौली, चकिया की तरफ से मुगलसराय के तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन आटो/टोटो/भारी वाहन /मालवाहक वाहन / चार पहिया आदि वाहन चकिया तिराहे से कस्बा मुगलसराय की तरफ नहीं जायेंगें तथा वाराणसी जाने वाले वाहन गोधना मोड़ से रामनगर होते हुए अथवा रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

 

4- पड़ाव चौराहा डायवर्जन- वाराणसी के तरफ से आने वाले किसी भी प्रकार के भारी वाहन /मालवाहक वाहन पड़ाव चौराहे से मुगलसराय कस्बा की तरफ नहीं जायेंगें। चंदौली जाने वाले वाहन रामनगर होते हुए एनएच-19 से अपने गंतव्य को जाएंगे।

 

5- आलमपुर अण्डर पास डायवर्जन- बिहार राज्य, कस्बा चन्दौली की तरफ से कस्बा मुगलसराय की तरफ किसी भी प्रकार के भारी वाहन/मालवाहक वाहन आलमपुर से मुगलसराय कस्बा की तरफ नहीं जायेंगें तथा वाराणसी जाने वाले वाहन एनएच-19 रामनगर अथवा रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

 

6- गोधना चौराहा डायवर्जन- कस्बा चकिया, कस्बा बबुरी कस्बा चन्दौली की तरफ से किसी भी प्रकार के भारी वाहन/मालवाहक वाहन/चार पहिया वाहन गोधना चौराहा से कस्बा मुगलसराय की तरफ नहीं जायेंगें तथा वाराणसी जाने वाले वाहन एनएच-19. रामनगर अथवा रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

Back to top button