ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बिजली की समस्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, बिजली विभाग के अफसरों से हुई नोकझोक

चंदौली। चकिया विकासखंड के दुबेपुर ग्राम सभा के ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से परेशान होकर गुरुवार को चकिया अहरोरा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना के बाद पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों से नोकझोक हुई। चक्काजाम के चलते मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने समझाकर शांत कराया।

 

ग्रामीणों का आरोप था कि विद्युत विभाग के एसडीओ से बार-बार शिकायत के बावजूद पिछले 4 महीने से ग्रामवासी बिजली की किल्लत से परेशान हैं। शिकायत के बावजूद अधिकारियों की ओर से अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका। इसके चलते महिलाओं-बच्चों सहित ग्रामीणों को भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिल पा रही है। इस दौरान पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से ग्रामीणों की जमकर नोकझोक हुई। सूचना के बाद पुलिस और एसडीओ अमित त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव में जल्द ही 100 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने समझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। दरअसल, गांव में दो किलोवाट के 150 से अधिक कनेक्शनधारक हैं। गांव में मात्र 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। 4 वर्षों से ट्रांसपार्मर की क्षमता नहीं बढ़ाई गई। ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर बार-बार जल जाता है। इससे दिक्कत होती है। चक्काजाम व प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास खरवार, विनय कुमार राय, प्रवीण द्विवेदी, अमरेशचंद्र पांडेय, संतोष यादव, लक्ष्मीना देवी, राज जायसवाल, दुर्गा देवी, शीला, मुन्नी देवी, लीलावती, निर्मला, चंदा, गीता, प्रशांत कुमार जायसवाल आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!