fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली एडीएम निलंबित, शासन की कार्रवाई से प्रशासनिक अमले में हड़कंप

चंदौली। निर्वाचन कार्य में लापरवाही चंदौली के अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार त्रिपाठी को भारी पड़ी। शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है। इस खबर से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। नियामताबाद ब्लाक के जिला पंचायत सदस्यों को प्रतीक चिह्न आवंटन समेत अंतिम सूची जारी करने में तमाम तरह की गड़बड़ियां सामने आने के बाद शासन स्तर से यह निर्णय लिया गया। समूचे प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल को सौंपी गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर शासन आगे की कार्रवाई करेगा।

अनिल कुमार त्रिपाठी की जिले में बतौर एडीएम न्यायिक लगभग एक साल पहले तैनाती हुई थी। इससे पूर्व वाराणसी में एडीएम वित्त व राजस्व के पद पर तैनात रहे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उन्हें जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन के लिए आरओ बनाया गया था। नामांकन वापसी के बाद जब वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करने की बारी आई तो कई ब्लाकों में गड़बड़ी देखने को मिली। कई प्रत्याशियों के नाम सूची से गायब थे। वहीं प्रतीक चिह्न आवंटन में भी कमियां उजागर हुईं। किसी प्रत्याशी को पहले आरी चुनाव चिह्न दिया गया तो बाद में बदल दिया गया। इसको लेकर प्रत्याशियों में नाराजगी थी। किसी ने इसकी शिकायत शासन स्तर पर कर दी। इस पर शासन ने एडीएम को निलंबित करने की कार्रवाई की है। एडीएम के निलंबन की खबर से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शासन स्तर से ही अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निलंबित किया गया है। साथ ही कमिश्नर को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

Leave a Reply

Back to top button