ख़बरेंचंदौली

Daddy’s International School की छात्रा पलक प्रकाश ने बिखेरी चमक, होमी भाभा प्रतियोगिता में हासिल की सफलता, स्कूल का बढ़ाया मान

चंदौली। Daddy’s International School के लिए गर्व का क्षण है। विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा पलक प्रकाश ने ग्रेटर बॉम्बे साइंस टीचर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित डॉ. होमी भाभा बालवैज्ञानिक प्रतियोगिता 2025–26 में सफलता प्राप्त की है। पलक की कामयाबी से न सिर्फ परिजनों और शुभचिंतकों में खुशी है, बल्कि विद्यालय में गुरुजन भी गदगद हैं।

 

पलक प्रकाश ने यह उपलब्धि अंग्रेज़ी माध्यम से हासिल की है। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें Passing Certificate प्रदान किया गया है। यह प्रतियोगिता विज्ञान विषय में विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता, वैज्ञानिक सोच और विश्लेषणात्मक कौशल को परखने के लिए जानी जाती है।

विद्यालय प्रबंधन ने पलक की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता न केवल पलक की मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि Daddy’s International School में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन का भी प्रमाण है।

 

विद्यालय परिवार ने पलक प्रकाश को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं और आशा जताई है कि वह आगे भी इसी तरह स्कूल और जिले का नाम रोशन करती रहेंगी।

Back to top button
error: Content is protected !!