चंदौलीराज्य/जिलासंस्कृति एवं ज्योतिष

आध्यात्म और संस्कृति की अलख जगा रहा डैडीज इंटरनेशनल स्कूल: अयोध्या धाम रवाना हुई आठवीं मुफ्त तीर्थयात्रा

चंदौली। सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित डैडीज इंटरनेशनल स्कूल एंड हॉस्टल, बिशुनपुरा, कांटा न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों को भी सशक्त रूप से बढ़ावा दे रहा है। इसी क्रम में विद्यालय की ओर से संचालित निःशुल्क तीर्थयात्रा सेवा के अंतर्गत सोमवार को अयोध्या धाम के लिए आठवें चरण की तीर्थयात्रा शुरू की गई। दो दिवसीय यात्रा दो दर्जन श्रद्धालुओं के साथ प्रारंभ हुई, जिनके यात्रा, आवास व भोजन की समस्त व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन द्वारा की गई है।

डैडीज स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ. विनयप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में संचालित इस धार्मिक यात्रा को विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विद्यालय प्रबंधन ने जानकारी दी कि आगे चलकर बागेश्वर धाम, खजुराहो, सतना, मथुरा समेत अन्य धार्मिक स्थलों की भी मुफ्त तीर्थयात्रा कराई जाएगी।

इस अवसर पर बंशीधर तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी, प्रभाकर द्विवेदी, प्रेमशंकर तिवारी, सुरेन्द्र कुमार सिंह, भगवान जी, रवि पाण्डेय, अभय गिरी, चंदन मिश्रा, पवन तिवारी, पुष्पा गिरि समेत विद्यालय की टीम मौजूद रही।  तीर्थयात्रा को लेकर स्थानीय लोगों में अत्यंत उत्साह देखा गया।

Back to top button
error: Content is protected !!