
चंदौली। नाम बड़े और दर्शन छोटे…। जिले में संचालित विद्यालय फिजिक्सवाला गुरुकुलम का कुछ यही हाल है। पिछले दो वर्षों से हेरिटेज वर्ल्ड स्कूल की बिल्डिंग में बगैर मान्यता के चल रहा है। नाम काफी बड़ा है इसलिए शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन सीधे हाथ डालने से कतरा रहे हैं। मान्यता की जांच और प्रत्याहरण के नाम पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी तो बना दी गई है। लेकिन जांच के नाम पर लीपापोती ही चल रही है। इस तरह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हालांकि खंड शिक्षाधिकारी नियामताबाद का कहना है कि मान्यता की प्रक्रिया पूरी करने के लिए विद्यालय प्रबंधन को मौखिक रूप से चेतावनी दी गई है। जिले में निजाम बदलने के बाद विद्यालय के खिलाफ क्या कुछ एक्शन लिया जाएगा।
गुरुकुलम की मान्यता जांच के नाम पर लीपापोती
हाईवे पर संचालित हेरिटेज वर्ल्ड स्कूल को 31 मार्च 2018 को मान्यता प्रदान की गई। सुभाष तुलस्यान इसके प्रबंधक हैं। विद्यालय का सही संचालन नहीं कर सके और व्यापार में घाटा होने लगा तो उन्होंने अपनी पूरी बिल्डिंग फिजिक्सवाला गुरुकुलम को लीज पर दे दी और हेरिटेज वर्ल्ड स्कूल की मान्यता समाप्त करने के लिए विभाग से पत्राचार किया। लेकिन विद्यालय की मान्यता अभी समाप्त नहीं हुई है और इसी के नाम पर पिछले दो वर्षों से फिजिक्सवाला गुरुकुलम चल रहा है। अनियमितता से जुड़े इतने बड़े मामले पर जिला प्रशासन आंख मूंदे हुए है। हालांकि दिखाने के लिए तहसीलदार मुगलसराय, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय और प्रवक्ता डायट की टीम गठित कर जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। लेकिन महीनों से जांच के नाम पर लीपापोती ही की जा रही है। कार्रवाई की बजाए विद्यालय को मौखिक चेतावनी दी जा रही है। बीईओ नियामताबाद का कहना है कि विद्यालय को मौखिक चेतावनी दे दी गई है। गुरुकुलम की ओर से एक दफा मान्यता के लिए आवेदन किया गया था, जिसे इस वजह से खारिज कर दिया गया कि बिल्डिंग में पहले से ही एक विद्यालय की मान्यता है। प्रबंधन को मौखिक रूप से बता दिया गया है कि विद्यालय का संचालन गलत तरीके से हो रहा है। मान्यता की कार्यवाही जल्द पूरी कराएं।