ख़बरेंचंदौली

छठ महापर्व : चमकाया जा रहा बलुआ गंगा घाट, गंगा में बैरिकेडिंग, उमड़ेगी व्रती महिलाओं की भीड़

चंदौली। डाला छठ महापर्व को लेकर बलुआ क्षेत्र में गंगा घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और स्थानीय समितियों ने कमर कस ली है। रविवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल के नेतृत्व में बैरिकेटिंग और सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया गया।

 

हर वर्ष की तरह इस बार भी बलुआ घाट पर सबसे अधिक भीड़ जुटने की संभावना है। दर्जनों गांवों से हजारों श्रद्धालु अपने परिजनों संग यहां पहुंचकर गंगा किनारे बेदी बनाकर सूर्य देव की उपासना करते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गंगा में बैरिकेटिंग का कार्य रविवार सुबह से ही शुरू कर दिया गया। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की देखरेख में यह कार्य किया गया ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

 

बाढ़ के दौरान गंगा तट पर जमी मिट्टी और गाद को हटाने के लिए भी सफाई कर्मियों की टीम पिछले कई दिनों से जुटी हुई है। छठ पर्व के एक दिन पूर्व रविवार को दर्जनों सफाई कर्मियों की अतिरिक्त टीम लगाई गई, जिन्होंने घाट की सफाई और मिट्टी हटाने का कार्य तेज गति से पूरा किया। सफाई कर्मी समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार और गुलाब कुमार के नेतृत्व में लगातार जुटे रहे।

 

गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति के वालंटियर मौजूद रहेंगे। वे पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक और स्थानीय सहयोग से घाट की पूरी व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित किया जाएगा।

 

इस अवसर पर एसआई अमरनाथ साहनी, पीडब्ल्यूडी के जेई अशोक गौड़, घाट दरोगा दीना सिंह, ग्राम प्रधान दिलीप कुमार, ग्राम सेवक रोजगार दिवाकर कुमार, जुगनू पासवान समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर छठ पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारियों का जायजा लिया।

Back to top button