ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बाइक खरीदने पर छूट का लालच देकर हड़प लिए पैसे, शातिर ठग को पुलिस ने पकड़ा

चंदौली। बाइक खरीदने पर छूट का लालच देकर शातिर ठग ने पैसे हड़प लिए। धानापुर पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

रायपुर बभनियांव निवासी अर्चना देवी पत्नी श्याम नारायण गौतम ने आरोप लगाया था कि KLCR ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के प्रबंधक निसार अहमद व मैनेजर विशाल ने मोटरसाइकिल पर छूट दिलाने के नाम पर पैसे लिए और किस्तों पर वाहन दिला दिया। बाद में ईएमआई जमा करना बंद कर दिया गया और पैसे हड़प लिए गए। इस मामले में थाना धानापुर पर मु.अ.सं. 89/2025 धारा 111(2), 318(2), 336(3), 338, 339 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

 

पूछताछ में आरोपी भीम ज्योति विशाल उर्फ विशाल, निवासी ग्राम बगही कुम्भापुर, थाना सैयदराजा ने कबूला कि वह फाउंडेशन में स्टाफ के तौर पर कार्यरत था और लोगों से आधार, पैन कार्ड, बैंक पासबुक लेकर उनके नाम पर प्राइवेट फाइनेंस से लोन कराता था। शुरू में कुछ महीनों तक किश्तें जमा करवाई जाती थीं, ताकि लोगों को धोखा न लगे, लेकिन बाद में किश्तें जमा करना बंद कर दिया जाता था। आरोपी ने यह भी बताया कि रसीदों पर हस्ताक्षर उसी के होते थे और ठगी की राशि वह निसार अहमद के साथ बांट लेता था।

Back to top button
error: Content is protected !!