fbpx
चंदौलीहेल्थ

…जब चंदौली डीएम ने चिकित्सकों के साथ अपने मोबाइल से ली सेल्फी, इस कार्यक्रम का किया उद्घाटन

चंदौली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नीमा व रेड क्रास सोसाइटी के सदस्यों ने रक्तदान किया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। साथ ही हाईजिन किट का वितरण किया। उन्होंने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के बाद डीएम ने नीमा के सदस्यों के साथ सेल्फी ली और आयोजन की सराहना की।

kit vitran

उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान और कोई नहीं। रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। इसलिए स्वैच्छिक रक्तदान बेहद उपयोगी है। इससे किसी तरह की कमजोरी अतवा बीमारी नहीं होती है। रक्तदान को लेकर लोगों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इस रक्त को ब्लड बैंक में एकत्र करें, जरूरतमंद लोगों को रक्त प्रदान किया जाए। नीमा के आठ सदस्यों के साथ ही सीएमओ डा. युगल किशोर राय ने भी रक्तदान किया। अंत में डीएम के नेतृत्व में सीएमओ, सीएमएस के साथ ही चिकित्सक व कर्मचारियों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान सीएमएस डा. उर्मिला सिंह,  डा. संजय सिंह,  डा. आरबी शरण,  डा. एसके यादव,  डा. आरके शर्मा,  डा. मृत्युंजय प्रसाद,  डा. संजय शर्मा,  डा. श्रीकांत विश्वकर्मा,  डा. मुस्तकीम,  डा. स्वामीनाथ आदि रहे।

नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्यों ने भी किया रक्तदान
नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्यों ने भी शिविर में भाग लिया और रक्तदान किया। कोर के तेज प्रकाश मलिक ने 23वीं दफा रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त राहुल राय और संजय शर्मा ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

Back to top button
error: Content is protected !!