fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर सांप्रदायिकता का जहर घोलने की कोशिश, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया

चंदौली। सोशल मीडिया पर धर्म और संप्रदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करके समाज में नकारात्मकता फैलाने का प्रयास करने वाले दो किशोरों को चंदौली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दुलहीपुर के सतपोखरी से पकड़े गए दोनों बाल अपचारियों से पुलिस पुछताछ कर रही है।

 

सतपोखरी दुलहीपुर थाना मुगलसराय निवासी दो किशोरों ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर धर्म के विरूद्ध पोस्ट कर उसे वायरल कर दिया। धार्मिक अशांति फैलने की प्रबल सम्भावना के मद्देनजर पुलिस ने न सिर्फ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया बल्कि दोनों बाल अपचारियों को घर से ही हिरासत में लिया।

चंदौली एसपी ने फिर चेताया
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की सतत निगरानी की जाती है ऐसा कुछ भी आपत्तिजनक पोस्ट न करें जिससे माहौल खराब हो। सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपील की जा रही है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है इससे आपका नुकसान ही होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!