
संवाददाताः इंद्रजीत भारती
चंदौली। नौगढ़ पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मंगलवार को जंगल के रास्ते वध को ले जाए जा रहे 116 पशुओं को मुक्त कराया। तीन पशु तस्कर भी पकड़े गए। दो तस्कर जंगल के रास्ते भाग निकले।
प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज ने बताया कि मंगलवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर काफी संख्या में पशुओं को लेकर पैदल ही बिहार की ओर जा रहे हैं। पुलिस टीम गठित करके जंगल में घेराबंदी कर दी गई।
पुलिस को देख तस्कर जंगल में भागने लगे। तीन को दौडा़कर पकड़ लिया गया वहीं दो भागने में सफल रहे। बरामद पशुओं में 53 गाय व बछिया तथा 63 बैल शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शिवपूजन पुत्र हौसला निवासी ढवठवां थाना चुनार, संजय पुत्र घुमंतू निवासी समदा थाना चुनार, भोला यादव पुत्र हरी यादव निवासी ढेढुआं भरारी भभुआ कैमूर बिहार के विरुद्ध गो वध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज, चौकी इंचार्ज चन्द्रप्रभा व औरवाटांड़ रामनयन यादव, अलख नारायण, उमाशंकर, मनीष यादव, कोमल, इन्द्रजीत निषाद, संदीप आदि शामिल रहे।