
चंदौली। थाना बलुआ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रभुपुर में गुमशुदा युवक का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त 19 वर्षीय प्रिंस कुमार पुत्र उमाशंकर खरवार के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि प्रिंस 19 जनवरी को घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों की सूचना पर 20 जनवरी को थाना बलुआ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। गुरुवार को गांव के बाहर कुएं में प्रिंस का शव उतराया मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सावधानीपूर्वक बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

