ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में युवक की सिर कूचकर हत्या, झोपड़ी में शव के पास पड़ी थी खून से सनी ईंट, छानबीन में जुटी पुलिस

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव में युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। उसका शव झोपड़ी में पड़ा मिला। शव के पास ही खून से सनी ईंट भी बरामद हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी है।

 

परोरवा गांव निवासी राजकुमार पुत्र रामकरन (20 वर्ष) सोमवार की रात घर से रविदास मंदिर जाने के लिए निकला था। मंगलवार की दोपहर घर के लगभग 500 मीटर दूर झोपड़ी में उसका शव पड़ा मिला। सिर पर चोट के निशान थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही कि युवक की सिर कूचकर हत्या की गई है।

 

घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद एएसपी अनंत चंद्रशेखर के साथ ही सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, अलीनगर इंस्पेक्टर अनिल पांडे और मुगलसराय कोतवाल गगन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस संबंध में एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि शव के पास ही खून से सनी ईंट भी बरामद हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना से जुड़े हर पहलु की जांच कर रही हैै।

Back to top button