ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज :  चलती ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

चंदौली। धीना रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त सकलडीहा के नईबाजार निवासी कमलेश यादव (22 वर्ष) के रूप में हुई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल दिलदारनगर जीआरपी के अंतर्गत पाया गया। इस पर पुलिस ने जीआरपी को सूूचना दी। पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने मौके पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।

 

कमलेश यादव मंगलवार को ट्रेन संख्या 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस से जमानिया जा रहा था। शाम लगभग पांच बजे जब ट्रेन धीना रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो कमलेश दरवाजे के पास खड़ा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गया। गिरते ही वह ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना पोल संख्या 723/2 के पास, पपुर्ब दिशा केबिन के निकट हुई।

 

घटना की जानकारी केबिन मास्टर ने तत्काल धीना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और पाया कि यह क्षेत्र दिलदारनगर जीआरपी के अंतर्गत आता है। इसके बाद धीना पुलिस ने जीआरपी को सूचित किया। पुलिस जांच के दौरान मृतक की जेब से मुगलसराय वाया जमानिया का टिकट बरामद हुआ, जिससे पुष्टि हुई कि वह वास्तव में इसी ट्रेन से यात्रा कर रहा था। पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू भी मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने परिजनों से कहा कि इस दुख की घड़ी में वे अकेले नहीं हैं। उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

Back to top button